An old video of Sushant Singh Rajput is going viral on social media at this time. In the video, Sushant is praising a man singing on the street. He is very fond of the person's song and is encouraging him. Ever since this video has gone viral on social media, the fans are crying and remembering their humble nature. Some people are also sad that Sushant's videos will never come out when he was alive, all these videos are now being shown.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से इस बात पर बहस होने लगी है कि एक्टर को इंडस्ट्री में समान अवसर नहीं मिले. कहा ऐसा भी जा रहा है कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हुए थे. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर कई स्टार किड्स को जमकर ट्रोल भी किया गया. अब सुशांत के अलविदा कह देने के बाद उनके कई ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसे देख पता चलता है कि एक्टर काफी विनम्र स्वभाव के थे और सभी के टैलेंट का सम्मान करने वाले थे.इस समय सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सुशांत सड़क पर गा रहे एक शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वो उस शख्स के गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और उसकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, फैन्स एक्टर को याद कर रो भी रहे हैं और उनके विनम्र स्वभाव की तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ लोगों को इस बात का भी दुख है कि सुशांत के ये वीडियो कभी भी तब सामने नहीं आएं जब वो जीवित थे, ये सभी वीडियोज अब दिखाए जा रहे हैं.
#SushantSinghRajputViralVideo #SushantSinghRajputLatestVideo